Uncategorized

पाकिस्तान को अमेरिका का झटकाः 3 महीने नागरिकों को मिलेगा वीजा

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में पल रहे आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया था। आतंक को अपने देश में पाल रहे पाकिस्तान की पूरी दुनियाभर में निंदा की गई। वहीं अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान को झटका दिया है। अमेरिका ने उनके देश में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाले वीज़ा की अवधि घटा दी है।

पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इस बात की सूचना सरकार को दे दी है कि नए नियम के मुताबिक अब पाकिस्‍तान के नागरिकों को तीन महीने से ज्‍यादा का वीजा नहीं दिया जाएगा। नए आदेश के अनुसार, वर्क वीज़ा, जर्नलिस्ट वीज़ा, ट्रांसफर वीज़ा, धार्मिक वीज़ा के लिए फीस में बढ़ोतरी भी की गई है। खबर के मुताबिक अभी की तक वीजा के लिए जो फीस ली जाती है उसमें 32 से 38 डॉलर तक की बढ़ोतरी की गई है। यानी अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक अमेरिका जाना चाहता है तो वह 3 महीने से अधिक वहां नहीं रह सकता है, अगर उसे अधिक समय तक वहां रहना हुआ तो उसे वापस पाकिस्तान आना होगा और वीज़ा को रिन्यू करवाना होगा।  

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *