फतेहगढ़ साहिब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

फतेहगढ़ साहिब, रोजाना भास्कर ब्यूरो। न्यायिक परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर की एंट्री बंद कर दी और वकीलों, कोर्ट स्टाफ व मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां पूरे परिसर की गहन जांच कर रही हैं, जबकि एहतियातन आसपास के क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही अदालतों के कामकाज को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

#FatehgarhSahib #CourtNews #BombThreat #PunjabNews #SecurityAlert #PoliceOnAlert