फरीदकोट में रिश्वत कांड: महिला अपराध शाखा के डीएसपी राजन पाल गिरफ्तार, एस एस पी के रीडर को रिश्वत आफर की थी

रोजाना भास्कर, (फरीदकोट): फरीदकोट में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां जिला पुलिस ने महिला अपराध शाखा के डीएसपी राजन पाल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि डीएसपी ने एक वैवाहिक विवाद की शिकायत की जांच के दौरान पीड़ित परिवार से एक लाख रुपये की रिश्वत वसूली थी, फिर भी मामला हल नहीं किया गया।

यह शिकायत फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली विवाहिता किरणजीत कौर के भाई कर्मतेज सिंह ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के समक्ष दर्ज कराई।

जैसे ही डीएसपी राजन पाल को अपने खिलाफ शिकायत की भनक लगी, उन्होंने एसएसपी के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह को रिश्वत देकर मामला दबाने की कोशिश की।

लेकिन रीडर ने पूरी जानकारी एसएसपी को दी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत डीएसपी राजन पाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना न केवल पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।