फोटोस में देखें महाकुंभ प्रयागराज 2025: आज माघी पर पहले स्नान में 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; दिखा आस्था का जमघट

प्रयागराज/नई दिल्ली/पंजाब (रोजाना भास्कर)। प्रयागराज महाकुंभ 2025 का माघी पर स्नान के साथ शुभारंभ हो गया, श्रद्धालु इससे पहले भी स्नान करना शुरू कर चुके थे।

विचारों, मतों, संस्कृतियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा। पौष पूर्णिमा के प्रथम दिन करीब 60 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है। पवित्र स्नान का आज पहला दिन है। लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया है। अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे।