अमृतसर से लुधियाना अस्पताल में भर्ती मां का पता लेने जा रहे थे, पूरा परिवार बिखर गया
रोजाना भास्कर
जालंधर। जालंधर में होटर रणवीर क्लासिक के पास एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल हैं। घटना स्थल पर जांच के लिए पुलिस पार्टी पहुंच गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में दो पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं सवार थीं। थाना-8 के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार को काट कर मृतकों के शव बाहर निकाले गए। घटना स्थल पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-8 और एसएसएफ की टीम पहुंच गई थी। पूरा परिवार लुधियाना की ओर जा रहा था। जहां डीएसपी अस्पताल में मृतक व्यक्ति की मां भर्ती थी। अमृतसर की ओर से आ रही थी गाड़ी जानकारी के अनुसार, यह हादसा दो गाड़ियों और एक ट्रक के बीच हुआ है। आरोपी ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। सभी वाहन अमृतसर की ओर से आ रहे थे। टक्कर होने के बाद ट्रक दूसरी लेन पर जाकर पलट गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने किसी तरह सभी को कार से बाहर निकालना शुरू किया और अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया। मगर दो लोगों को कार काट कर बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई सतपाल ने कहा कि, एक बच्चे और एक महिला को सही सलामत अस्पताल पहुंचा दिया गया था। बच्चे का हाथ टूट गया था और महिला को चोटें आई थी। पुलिस के अनुसार कार में करीब 6 से सात लोग सवार थे। बता दें कि जख्मियों को पुलिस द्वारा हाईवे पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक ओवरलोड था, डिवाइड फांदकर दूसरी ओर निकल गया
मिली जानकारी के अनुसार, घटना में क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक ओवरलोड था और उसमें उसकी क्षमता से ज्यादा धान लदी हुई थी। ये हादसा आज यानी सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे हुआ था। कार इसी तरह से क्षतिग्रस्त हुई की क्रेन बुलाकर उसे साइड पर करवाया गया और साथ ही कार को कटर से काटना तक पड़ गया।
वहीं, घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक डिवाइडर फांदकर दूसरी साइड पर पहुंच गया और पलट गया। कार चालक अपने परिवार के साथ डीएसपी अस्पताल, लुधियाना में अपनी बीमार मां का पता लेने जा रहा था। मगर रास्ते में ही ये हादसा हो गया। धान से ओवरलो़ड ट्रक कार के ऊपर पलट गया। ट्रक घसीटता हुआ डिवाइडर फांद कर दूसरी ओर पहुंच गया। जिससे एक तरफ का रास्ता बंद हो गया था। मृतकों में महिला और एक बच्चा भी शामिल है।