बड़ी खबर: पूर्व कांग्रेसी मंत्री आशु 14 दिन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा; 10 दिन ED की रिमांड पर रहे अब CBI जांच की तलवार लटकी, कई करीबियों को भेजे जा चुके समन
रोजाना भास्कर
जालंधर। ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में पिछले 10 दिनों से ईडी की रिमांड में चल रहे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जालंधर कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आशु को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आशु को ईडी ने जालंधर में पूछताछ के बाद देर शाम 1 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले 10 दिनों से रिमांड लेकर लगातार पूछताछ कर रही थी। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ईडी ने करीब 5 ऐसे लोगों को तलब किया है जो आशु के बेहद करीबी हैं। इनमें से कुछ वे लोग भी हैं जिनकी संलिप्तता विजिलेंस ने ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में पाई थी।
आने वाले दिनों में जांच सूची में तलब किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। यहां तक कि आशु के कई करीबी लोगों के वित्तीय खातों की भी जांच की जा रही है। अधिकारी कई निवेशकों और फाइनेंसरों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले के अलावा ईडी के अधिकारियों ने अब एलडीपी मामले के भी रिकॉर्ड जुटाने शुरू कर दिए हैं। लगातार जांच चल रही है और दोनों मामलों पर CBI की भी नजर है। अगर सीबीआई इस मामले की जांच करती है तो आरोपियों पर जांच की गाज गिर सकती है।