मानक पर खरी नहीं उतरीं कई दवाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
रोजाना भास्कर (नई दिल्ली/चंडीगढ़): केंद्र और राज्य एजेंसियों की संयुक्त जांच में जून 2025 में 185 दवाएं घटिया पाई गईं, जबकि चार दवाएं नकली साबित हुईं। ये दवाएं दिल्ली, बिहार और तेलंगाना से जब्त की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 55 दवाएं केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला और 130 राज्य प्रयोगशालाओं में फेल हुईं। नकली दवाएं बिना अनुमति दूसरी कंपनियों के ब्रांड नाम से बनाई गई थीं।
घटिया दवाओं की पहचान
इनमें सक्रिय तत्व की कमी, घुलनशीलता की गड़बड़ी या पैकेजिंग की त्रुटियां शामिल हैं। सरकार ने दोषी कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चेतावनी
नकली और घटिया दवाएं सेहत के लिए बड़ा खतरा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।