बरनाला/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब के बरनाला में BJP महिला नेता रानी कौर की बेटी रमनदीप (BA फाइनल ईयर) ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी और कॉलेज की 5 हजार रुपए फीस जमा न होने की वजह से लगातार चिंता में रहती थी।
आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण फीस समय पर जमा नहीं हो पाई, जिससे उसकी पढ़ाई और परीक्षाओं पर असर पड़ने का डर उसे परेशान कर रहा था।

सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

दुख जताते हुए पंजाब BJP के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते छात्रों का ऐसी परिस्थितियों से गुजरना बेहद चिंता का विषय है।
उन्होंने सरकार से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मदद प्रणाली को और मजबूत करने की अपील की।
#PunjabNews #Barnala #StudentStress #EducationSystem #SadNews #NewsUpdate #BarnalaNews #Punjab #StudentSuicide #BJP #EducationCrisis #BreakingNews














