Crime Jalandhar Punjab Top News चंडीगढ़

भोगपुर में ASI ने युवकों को बीच सड़क बर्बरता से पीटा… एसएसपी ने लाइन हाजिर किया; एएसआई की थप्पड़ मारने और जूते के नीचे सिर दबाने की वीडियो हुई थी वायरल

डीएसपी को सौंपी जांच में खुलासा: नाके पर महिला पुलिस कर्मियों से बदतमीजी और गाली-गलौच भागे थे युवक, युवकों ने आरोपों को गलत बताया

रोजाना भास्कर

जालंधर। ASI की युवकों को पीटने की वायरल वीडियो पर एसएसपी ने कड़ा संज्ञान लिया है। जालंधर देहात के थाना भोगपुर में टी पॉइंट पर लगे नाके के दौरान महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी और गाली गलौज के आरोप लगा एएसआई ने दो युवकों को पकड़कर बीच सड़क बर्बरता से पीटा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी खख ने जांच के आदेश दिए थे। डीएसपी आदमपुर अमित सूद ने जांच के बाद एएसआई को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन आगे भेज दिया।

वायरल वीडियो के मुताबिक एएसआई ने नाके से भागे दोनों युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। पहले ASI ने युवकों को थप्पड़ मारे और एक दूसरे युवक का सिर अपने पैर के नीचे दबा रखा था। जब वीडियो सामने आई तो युवकों ने खुद को पीड़ित बेगुनाह बताकर बर्बरता के आरोप लगाकर एएसआई पर बिना मतलब के मारपीट करने की बात कही थी। कपूरथला के रहने वाले अजय कुमार और हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह शनिवार शाम भोगपुर में पार्टी के बाद घर जा रहे थे। रास्ते में कोई नाका नहीं था। अचानक पीछे से आए एएसआई ने मोटरसाइकिल को लात मार कर गिरा दिया।

जब वह घर पहुंचे तो वहां ASI पीछे से आ धमका और मामला दर्ज करने की धमकी दी। दबाव बनाकर राजीनामे पर जबरदस्ती साइन करवा लिए और उसमें क्या लिखा था पढ़ने भी नहीं दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने डीएसपी आदमपुर सुमित सूद को जांच सौंप सौंपते हुए कहा था कि एएसआई और युवक दोनों ही गलत है। जब एसएचओ सिकंदर सिंह और नाके पर मौजूद टीम से जांच अधिकारी ने बात की तो कहानी कुछ और ही थी।

डीएसपी आदमपुर की जांच में सामने आई यह बात

जांच में पता चला कि शाम को एएसआई जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ भोगपुर में नाका लगा कर खड़े थे। महिला मुलाजिम भी तैनात थी। इतने में 3 युवक मोटरसाइकिल से आए। रुकने का इशारा करने पर गालियां निकाल कर भाग गए। जिन्हें एएसआई ने पीछा कर पकड़ लिया, तो उक्त युवक मारपीट करने लगे। इस दौरान मजबूरन एएसआई को हाथ उठाना पड़ा। डीएसपी ने जांच के बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *