Crime Jalandhar Punjab Top News

मकसूदां सब्जी मंडी से सामान लेकर निकले गाड़ी चालक को पिस्तौल दिखाकर लूटने की कोशिश, लूट में नाकाम रहे कार सवार ने हाथ में गोली मारकर फरार

रोजाना भास्कर

जालंधर। महानगर जालंधर की मकसूदां मंडी में शनिवार रात 10:30 के करीब सामान भरकर जा रहे गाड़ी चालक लूट की कोशिश की। लेकिन कार सवार लुटेरे वारदात में नाकाम हुए तो जाते हुए गाड़ी चालक को हाथ में गोली मारकर फरार हो गए। घटना में घायल गाड़ी चालक उधम सिंह को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह निवासी कालिया कालोनी जो कि गाड़ी चलाता है रात को मक़सूदा सब्ज़ी मंडी में गाड़ी भरने के बाद सामान लेकर जा रहा था। तभी इंडिका कार में चार युवक आए जिन्होंने उसकी गाड़ी के आगे कार लगाकर रोक लिया। घायल ने बताया कि लुटेरों के साथी जो पहले पैदल आकर मंडी में खड़े थे।

सभी ने उसे पिस्तौल दिखाकर लूट का प्रयास किया इसी बीच गाड़ी चालक ने लुटेरों की पिस्तौल छीननीं चाही तो उन्होंने गोली चला दी जो ऊधम के हाथ में लगी। लुटेरे गोली चलाकर फ़रार हो गए। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली उसके हाथ में फंसी हुई है जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घायल ऊधम सिंह के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई करेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *