नई दिल्ली

मनोहर पार्रिकर से मुलाकात पर राहुल गांधी का यू टर्न

नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा कि वे गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर से मिले थे लेकिन राफेल पर बात नहीं हुई थी। वो मुलाकात सिर्फ उनके स्वास्थ्य को लेकर थी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि वे जब मनोहर पर्रिकर से मिले तो उन्होंने दावा किया था राफेल डील को लेकर पीएम ने रक्षा मंत्री से भी बात नहीं की। तब मनोहर पार्रिकर ने राहुल गांधी पर जवाबी हमला भी बोला था। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि डिफेंस मिनिस्ट्री ने ताकीद की थी कि पीएमओ के शामिल होने पर डील की नेगोशिएशन प्रभावित हो सकती है, लेकिन फिर भी पीएम शामिल हुए। राहुल ने अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने को कॉर्पोरेट वॉर के सवाल पर कहा कि कॉर्पोरेट वॉर था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के लिए नेगोशिएशन किया। ये साबित हो गया कि चौकीदार चोर है। डील पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला था। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने झूठ बोला। ये रक्षा मंत्रालय और कॉरपोरेट के बीच की लड़ाई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *