माफ़ी का टाइम चार साल पहिलां सी:माता का जवाब,कंगना की माफ़ी पर बोली महिंदर कौर, अगली सुनवाई 24 नवंबर को

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को किसान आंदोलन से जुड़े एक मानहानि मामले में बठिंडा कोर्ट में पेश होना पड़ा। कोर्ट में पेशी के बाद कंगना द्वारा ‘माफ़ी’ मांगे जाने पर, केस दर्ज करने वाली बुजुर्ग किसान महिला बेबे महेंद्र कौर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।महेंद्र कौर ने क्या कहा माफ़ी का टाइम चार साल पहिलां सी हुण ता केस लड़ा गी

महिंदर कौर बोली अदालत से फटकार पड़ी तो बठिडा आई

बातचीत में महेंद्र कौर ने कहा कंगना की माफ़ी को खारिज करती हूं माफ़ी का टाइम तो चार साल हो गए, निकल गया है। अगर माफ़ी मांगनी थी तो उस दिन माँगती। वह तो पूरा यत्न करके हटी है। चंडीगढ़ गई, फिर दिल्ली कोशिश की, वहाँ से हार गई तो फिर वहाँ से जब कहा कि बठिंडा जा, तो आई है। अब माफी किस बात की जब उसका अहंकार टूटा और अदालत से फटकार पड़ी, वो तो दिल्ली से विडियो कॉल से पेश होना चाहती थी लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर बठिंडा बुलाया है

महेंद्र कौर ने आगे कहा कि कंगना ने उन्हें (एक बुजुर्ग महिला को) ख़राब करके रख दिया। उन्होंने कहा कि कंगना खुद तो मौज से बैठी रहती थी, लेकिन उन्हें (महेंद्र कौर को) घंटों बसों के धक्के खाकर चंडीगढ़ और दिल्ली जाना पड़ा।

उन्होंने कंगना पर कटाक्ष करते हुए कहा, हमारी तो वह निंदा करती थी, बड़ाई तो सरकारों की करती थी। पहले फिल्में करती थी, बड़ी एक्टर थी, फिर उसे लगा मैं इससे भी बड़ी हूं, उसके मन में पैसे का घामड था। कानून सब के लिए एक है चाहे वो आमीर हो जा गरीब हो कानून करके अमीर और सांसद को अदालत पेश होना पड़ा। महिंदर कौर ने अदालत का धन्यवाद किया जिसने कानून की ताकत दिखाई।

अगली सुनवाई की तिथि 24 नवंबर

24 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई है।कंगना के वकील ने एक अर्जी दी है जिसमें सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें हर पेशी पर आने से रियायत देने की माँग की गई है, जिस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता पक्ष से जवाब माँगा है।

महेंद्र कौर के वकील ने इस रियायत का विरोध करते हुए कहा है कि कानून की नज़र में मुलाजिम तो मुलजिम है और हर पेशी पर आना जरूरी है।