मोगा में एसकेएम की महापंचायत में बड़ा ऐलान: संघर्ष को लेकर एकजुटता का प्रस्ताव पास, बयानबाजी नहीं करेंगे; कल खनौरी-शंभू बार्डर जाएंगी छह मेंबरी कमेटी

मोगा/जालंधर (रोजाना भास्कर): संयुक्त किसान मोर्चा की वीरवार को मोगा में महापंचायत हुई जिसमें ऐलान हुआ है कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे के खिलाफ कोई भी किसान नेता बयानबाजी नहीं करेगा। वहीं, छह मेंबरी कमेटी कल खनौरी मोर्चे पर जाएगी। जिसमें महा पंचायत में एकजुट होने के लिए पास किए प्रस्ताव को आंदोलन पर चल रहे किसान नेताओं के समक्ष रखा जाएगा। उनके साथ 101 किसानों को जत्था भी जाएगा।

इसके अलावा 13 जनवरी को तहसील स्तर पर कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएगी। वहीं, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हालांकि नेताओं ने कहा कि सहमति बनी तो यह प्रोग्राम सामूहिक रूप से भी हाे सकता है।

हालांकि अभी तक आंदोलन में शामिल होने को लेकर फैसला नहीं हुआ है। यह ऐलान किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने किया। महापंचायत में भाग लेने के लिए जगह-जगह से किसानों का पहुंचना जारी है। उम्मीद जताई जा रही है, कि 40-50 हजार किसान इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे। वहीं कुछ देर में किसान नेता राकेश टिकैत के भी पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। फिलहाल सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।