मोहिंदर सिंह के पी के जवान बेटे की मौत के बाद जालंधर में फिर हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया

रिसोर्ट मालिक के बेटे ने नशे की हालत में हिट एंड रन कर गाढ़ी रॉंग साइड ही भगा ली, कुछ पोर्टलों में छपवा रहा झूठे बयान

राजनीतिक दबाव के कारण शिकायतकर्ता पर ही पुलिस ने कर दिया मुक़दमा दर्ज

जालंधर रोज़ाना भास्कर (ब्यूरो): जालंधर में कुछ दिन पहले हुए एक रोड एक्सीडेंट् को पुलिस ने नया ही मोड़ दे दिया है फगवाड़ा के रिसोर्ट मालिक द्वारा कुछ पोर्टलों में जूठी खबरें छपवा कर पुलिस को गुमराह कर सच को दबाने की कोशिश की जा रही है।

नशे की हालत में टक्कर मारने का बाद रॉन्ग साइड सड़क पर गाड़ी दौड़ाता रिसोर्ट मालिक।

कपड़ा व्यापारी डाबर ने पंजाब सरकार से माँग की है की अभी जालंधर में कुछ दिन पहले ही हिट एंड रन का मामला सामने आया था जिस में मॉडल टाउन के रहने वाले मोहिंदर सिंह के पी के जवान बेटे की मौत हो गई थी और अब जालंधर कमिश्नरेट पुलिस पर राजनीतिक दबाव बना कर सच को छुपाने की कोशिश की जा रही है।

कपड़ा व्यापारी डाबर ने कहा की जिस तरह रिसोर्ट मालिक के बेटे ने हिट एंड रन कर गाढ़ी रॉंग साइड ही भगा ली इस से साफ़ पता चलता है की ऐसे बिगड़े शहजादों ने किसी एक और परिवार के घर का चिराग बुझा देना है।

कमिश्नर रेट पुलिस की सख्त हिदायतों के बावजूद भी ऐसे लोग नशे की हालत में ऐसी घटना को अंजाम देते हैं और फिर बाग जाते है और केस फ़ाइलो में ही पड़े रह जाते है

बता दें की कुछ दिन पहले नकोदर रोड पर फगवाड़ा के रिसॉर्ट मालिक एक पार्टी से नशे की हालत में धुत होकर पार्टी से बाहर निकले दूसरी ओर जालंधर का कपड़ा व्यापारी नकोदर रोड पर देर रात फ़ैमिली के साथ आ रहा था। अचानक सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार ने साईड से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़बरदस्त की कार में सवार फ़ैमिली मेंबर्स के होश ही उड़ गए।
टक्कर मारने वाला फगवाड़ा का रिसोर्ट मालिक रुकने की बजये अपनी कार को नकोदर रोड वडाला चौंक से नकोदर चौक तक रोंग साईड ही तेज रफ़्तार भगाता रहा। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है।

रिसोर्ट मालिक और उसके साथियों अरोड़ा और मरवाहा ने कपड़ा व्यापारी के साथ बहुत मारपीट की जब उसके परिवार वालो ने आकर छुड़वाया तो कपड़ा व्यापरी ने थाना में कंप्लेंट दी जो पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर पैरवाई भी उसी समय की गई।

कपड़ा व्यापारी डाबर ने कहा की अगर मुझे फिर भी जालंधर पुलिस से कोई इंसाफ नहीं मिला तो मैं हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट तक जाऊँगा और जिन लोगों ने मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश की ऐसे लोगों को भी कोर्ट का रास्ता दिखाऊगा