जालंधर रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा) : आम आदमी पार्टी की तरफ़ से वार्ड नं 80 में पार्टी के लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल को नगर निगम चुनावों में दावेदार बनाया गया है अब सियासी पिच पर उनके सहयोगी बनकर भारी बहुमत से जीत हासिल करवाने के लिए उतरे भाजपा के पूर्व युवा नेता कार्तिक अग्रवाल।
कार्तिक अग्रवाल का कहना है कि दादा परदादा टाइम से हम आर एस एस के साथ काफ़ी लंबे समय से जुड़े हुए हैं आर एस एस हमारे खून में है लेकिन जब बात परिवार की आ जाए तो हमारा नैतिक फ़र्ज़ बनता है हमें अपने परिवार का सहयोग करना चाहिए इसी के साथ वार्ड नं 80 में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल कर अश्वनी अग्रवाल को पार्षद बनायेगे युवा नेता कार्तिक अगरवाल के सहयोग से ही वार्ड नं 80 में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है कार्तिक अग्रवाल ने इस वार्ड के सभी राजनैतिक समीकरण बदल दिए है।
राजनेतिक रणनीति में माहिर कार्तिक अग्रवाल की इस वार्ड में पकड़ बड़ी मजबूत पकड़ है,कार्तिक एक मंजे हुए राजनीतिकार है और राजनीति के हर दाँव पेच से भलीभाँति वाक़िफ़ है।