रिटायरमेंट से 20 दिन पहले मालखाने का मुंशी निकला चोर: जुए की लत ने डुबोया, सील पिघलाकर उड़ाई ड्रग मनी

लुधियाना, रोजाना भास्कर (जालंधर): थाना सिधवां बेट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायरमेंट से महज 20 दिन पहले मुंशी गुरदास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि उसने मालखाने में रखी ड्रग मनी की सील पिघलाकर लाखों रुपए निकाल लिए और उन्हें जुए में हारता चला गया।

यह खुलासा तब हुआ जब अदालत में केस रिकॉर्ड पेश नहीं किया गया। पुलिस को शक हुआ और जब आंतरिक जांच शुरू हुई, तो मालखाने से रकम गायब पाई गई। जांच में सामने आया कि गुरदास सिंह ने बड़ी चालाकी से सील को मेल्ट करके पैसे निकाले और दोबारा सील लगाकर सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश की।

यह रकम 2023 में पकड़े गए नशा तस्करी गिरोह से जुड़ी थी। उस वक्त पुलिस ने 54 क्विंटल चूरापोस्त, चार पुलिस वर्दियां, दो अवैध पिस्तौल, 14 नंबर प्लेट और सवा करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की थी। यह सारा सामान थाना सिधवां बेट के मालखाने में सील कर रखा गया था।

कैसे हुआ खुलासा

अदालत में केस रिकॉर्ड पेश न होने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जब मालखाने की जांच कराई, तो घोटाले की परतें खुलती चली गईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ हीरा सिंह ने बताया कि नियमित चेकिंग के बावजूद धोखाधड़ी पकड़ी नहीं जा सकी क्योंकि रकम सफेद कपड़ों में लिपटी और सील बंद थी। उन्होंने कहा कि अगर पारदर्शी डिब्बों में नकदी रखी जाती, तो चोरी तुरंत पकड़ में आ जाती।

तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जो सभी रिकॉर्ड, जब्त नकदी और माल की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

#Ludhiana #PunjabPolice #CrimeNews #CorruptionCase #DrugMoneyScam #BreakingNews