चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। हाल ही में सीबीआई ने उन्हें लाखों रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की जांच में भुल्लर के खिलाफ गंभीर सबूत सामने आने के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया। सरकार ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है और ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पंजाब पुलिस विभाग में हलचल मच गई है, वहीं सरकार ने कहा है कि विभागीय जांच जल्द शुरू की जाएगी।