रेस्टोरेंट के मालिक से विदेश से मांगी रंगदारी, 20 लाख लेने आया डॉक्टर का बेटा गिरफ्तार; पीड़ित के साथ मिलकर पुलिस ने फगवाड़ा में ट्रैप लगाकर पकड़ा आरोपी

जालंधर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। गोराया में रेस्टोरेंट मालिक से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला 20 सामने आया है। रंगदारी के री डॉक्टर के बेटे पारसजीत सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है। पारसजीत नूरमहल के पूरियां मोहल्ला का निवासी है। वह कनाडा से लौटा था।

रेस्टोरेंट के मालिक से रंगदारी साउथ अफ्रीका में बैठे हैनरी ने मांगी थी। हैनरी मूल रूप से नूरमहल का रहने वाला है। पारस से वीरवार देर रात तक पूछताछ चल रही थी।

उधर, एसएचओ सिकंदर सिंह विर्क इस बात से मुकर गए कि ऐसा कोई मामला है, लेकिन डीएसपी भरत मसीह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पूछताछ प्रकिया पूरी होने के बाद मामला मीडिया में सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

थाना गोराया में एफआईआर नंबर 27 दर्ज की गई। केस में बीएनएस की धारा 308 (5) व 351 और असलहा एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।

गोराया के रेस्टोरेंट मालिक को तीन दिन से लगातार विदेशी नंबरों से रंगदारी के लिए कॉल आ रही थी। रेस्टोरेंट के मालिक को डराने के लिए धमकी दी जा रही थी कि उसे गोली मार देंगे। डराने के लिए फायरिंग तक करवाई थी।

इसके बाद पीड़ित ने थाना गोराया में शिकायत दी थी। पुलिस ने पीड़ित को यकीन दिलवाया था कि वे टेंशन न लें। पुलिस गैंग को पकड़ लेगी। पीड़ित के साथ मिलकर पुलिस ने फगवाड़ा एरिया में ट्रैप लगाया, क्योंकि गैंगस्टर ने कहा था कि उसका बंदा पैसे लेने के लिएआ रहा है।

फगवाड़ा एरिया में जब पारसजीत 20 लाख की रंगदारी लेने आया तो उसे पकड़ लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि पारस कनाडा से लौटा था। हैनरी उसका दोस्त है।

पारस दावा कर रहा है कि उसे नहीं पता था कि ये पैसे रंगदारी के हैं। पुलिस को पारस की बात पर यकीन नहीं है। पारस का मोबाइल कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू की गई है।

डीपी ज्वेलर्स पर फायरिंग करने के लिए गैंगस्टर अमन खब्बे राजपूत ने भेजे थे शूटर

बड़ा पिंड रोड पर 10 जनवरी की रात 10 बजे डीपी ज्वेलर्स पर एक करोड़ की रंगदारी न देने पर फायरिंग करने वाले तीन शूटर्स को गोराया पुलिस 19 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रेस नहीं कर पाई है।

रंगदारी कॉल की रिकार्डिंग की जांच की गई तो यह यूरोप में बैठे गैंगस्टर अमन खब्बे राजपूत से मैच कर रही थी, लेकिन पुलिस अब तक मामला क्लियर नहीं कर पाई है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि फगवाड़ा तक शूटर ट्रेस हुए थे, लेकिन आगे का रूट गोराया पुलिस ने क्लियर नहीं किया।

बता दें कि सुनार मुकंद लाल को विदेशी नंबर से कॉल आ रही थी। उनसे एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई थी। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

बाइक पर तीन आरोपी आए थे। पीछे बैठे शूटर ने आराम से शॉप व घर के गेट पर 6 गोलियां मारी थीं। इसके बाद फरार हो गए थे।

#ExtortionCase

#ForeignExtortion

#GorayaNews

#JalandharPolice

#PunjabCrime

#GangNetwork

#DoctorSonArrested

#PoliceTrap

#BreakingNews