रोजाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो): शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पंजाब वासियों से भावुक अपील । सरकारी स्कूलों की सफ़ाई करने में शिक्षकों और स्कूल प्रशासन का हाथ बटाने का किया, आम लोगों से अनुरोध ।
शिक्षा मंत्री ने ख़ुद नंगल के एक सरकारी स्कूल में सफ़ाई कर इस अभियान का किया शुभारंभ ।
लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की बाह्यानक स्थिति के कारण पंजाब के सरकारी स्कूल लंबे समय से थे बंद ।
आज से स्कूलों में पहुचेंगे अध्यापक और स्कूल प्रशासन के अधिकारी ।
समाज के हर एक वर्ग को स्थानीय अध्यापकों के साथ मिलकर स्कूल परिसर को साफ़ करने का किया मंत्री ने अनुरोध ।