श्रीनगर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार देर रात नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। रात करीब 11:22 बजे हुए इस विस्फोट में एक तहसीलदार, एक इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा में जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक का सैंपल परीक्षण कर रही थी। यह विस्फोटक व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद किया गया था। गनई पहले से ही दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट केस में गिरफ्तार है, जिसमें 10 नवंबर को 13 लोगों की मौत हुई थी।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक मौजूद था या उसका सीमित हिस्सा ही। DGP ने बयान जारी कर कहा कि शुरुआती जांच में यह सिर्फ एक हादसा प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है।
#SrinagarBlast #NaugamPoliceStation #BreakingNews #JammuKashmir #TerrorCase #FaridabadExplosive #DelhiBlast #MuzammilGanai #SecurityAlert #IndiaNews #LatestUpdate














