शनिवार को सुबह श्री साई सेवा मिलन संघ की ओर से होगा हवन-यज्ञ का आयोजन, साईं बाबा सीरियल के कलाकार मुकुल नाग पहुंचेंगे
जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): श्री साई बाबा संस्थान विश्वस्त व्यवस्था (शिरडी), के सहयोग से श्री साई मिलन सेवा संघ (रजि) जालन्धर द्वारा 7 दिसम्बर दिन रविवार को भव्य श्री साई चरण पादुका शोमा यात्रा व दर्शन उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस संर्दभ में संघ द्वारा आयोजन की समीक्षा बैठक की गई, बैठक में श्री साई सेवा मिलन संघ के प्रधान रविन्द्र कुमार, सरपरस्त भूषण आनंद, चैयरमेन राजिन्द्र शर्मा, सचिव पुनीत चोपड़ा ने बताया की शिरडी संस्थान द्वारा देश की भिन्न-भिन्न शहरों में श्री साई जी की पवित्र चरण पादुका जो व आपने जीवन काल में प्रयोग करते थे।
भक्तों के दर्शनों के लिए लाई जा रही है। इसी कड़ी में श्री साई पादुका का आगमन पंजाब में पहली बार केवल जालन्धर शहर में आयोजित हो रहा है। श्री साई पादुका दर्शन सेवा बहुत ही सौभाग्य से हमारे संघ को प्राप्त हुई है। जिसके लिए हम श्री साई बाबा संस्थान विश्वस्त व्यवस्था (शिरडी) का अति आभार व्यक्त करते है।
श्री साई चरण पादुका शोभा यात्रा प्रात 10 बजे प्रभु श्री राम चौंक से साई दास स्कूल तक निकाली जा रही है। तथ प्रचात दोपहर 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री साई पादुका दर्शन हेतू वहीं रहेगी। श्री साई बाबा की नियमित आरती भी शिरडी से आये हुए पुजारियों द्वारा करवाई जायेगी एंव श्री शिरडी संस्थान से सीईओ गोरक्ष गाडिलकर जी (आईएएस) भी आपने आधिकारियो सहित विशेष तौर पर शिरडी से पधार रहे है।
उक्त पूर्ण कार्यक्रम गोरक्ष गाडिलकर जी के दिशा निर्देश पर करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक साई बाबा के अभिनेता श्री मुकल नाग विशेष तौर पर शौभा यात्रा व दर्शन स्थल पर उपास्थित रहेगें। क्रार्यक्रम में मंच संचालक राकेश कुमार (केशु) द्वारा किया जायेगा। श्री साई महिमा का गुणगान शिवांग बेटा (लुधियाना वाले), पारस जैन (शिरडी वाले) व पंकज राज (दिल्ली वाले) द्वारा किया जायेगा। श्री साई भक्तो के बैठने के लिए 260 एक्स 105 का विशाल पंडाल तैयार करवाया जा रहा है व श्री साई भक्तो के लिए विशाल भण्डारा चलता रहेगा।
इस दौरान संघ सदस्य पवन शर्मा, नरिन्द्र सोबती, टिक्का लाल आरोड़ा, अशोक मेहता, मनोज शर्मा, राकेश सिक्का, विनोद मेहता, राजेश साही, हरीश कुमार, दिनेश सुरी, राजेश कुमार, संजय सिक्का, तरूण मेहता, सुमित कुमार, पुनीत भाटिया, मनीश कुमार, अमन अरोड़ा, ईशान दुआ, ओम सेतिया, दिनेश छाबड़ा, दीपक कनोजिया, विशाल कुमार, जोहनी खुराना, अभिषेक सेठ, पुनीत थापर, निमिश कोचड़, निखिल महेन्दु, अखिल महेन्दु, नितिश शर्मा, कार्तिक गोगना, गौरा, साहिल गेड़ा, आदि उपस्थति थे।














