श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर में मेयर बनने के बाद नतमस्तक हुए वनीत धीर, आशीर्वाद लेकर बोले- जनता के काम नहीं रुकने दूंगा 

जालंधर (रोजाना भास्कर): श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर में जालंधर शहर के मेयर विनीत धीर मेयर बनने पर पहली बार बाबा सोडल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनके साथ शक्तिपीठ श्रीदेवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री राजेश विज जी एवं वार्ड नंबर 79 के पार्षद एवं लोकसभा इंचार्ज जालंधर अश्विनी अग्रवाल जी ने भी बाबा जी का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल महासचिव रवि मारवाह, कैशियर महेंद्र प्रभाकर, ने उनको बाबा जी का सिरोपा भेंट किया। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी द्वारा लगाए गए लंगर का मेयर विनीत धीर राजेश विज और अश्विनी अग्रवाल जी ने अपने कर कमल से उद्घाटन किया।

इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान विपिन चड्ढा, श्याम लाल चड्ढा, जयपाल ठाकुर, राजेश शर्मा, सुरेंदर लबी, प्रवीण भंडारी, संजीव कुमार, विकास सोंधी, डॉक्टर सीताराम, शुक्ला जी किशन लाल अरोड़ा और भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।