जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): साई दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिवस का आयोजन भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।
कथा व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत की दिव्य महिमा का रसपान कराते हुए श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने अपने उपदेशों से उपस्थित भक्तों को धर्म, भक्ति और जीवन के सच्चे मार्ग की शिक्षा प्रदान की।

भगवान्को न कोई प्रिय है और न अप्रिय। उनका न कोई अपना है और न पराया। वे सभी प्राणियोंके आत्मा हैं, इसलिये सभी प्राणियोंके प्रियतम हैं॥

आचार्य श्री ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है तथा जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है वहां स्वयं भगवान विराजमान होते हैं। उन्होंने बताया कि भगवन्नाम का जाप सभी विपत्तियों का नाश करने वाला है, क्योंकि इस जगत में बिना भगवत कृपा के कुछ भी संभव नहीं है।

आचार्य श्री ने आगे बताया कि जीवन में दो मार्ग हैं— दमन का मार्ग और उदारीकरण का मार्ग, किन्तु दोनों ही मार्गों में अधोगामी वृत्तियों का त्याग अनिवार्य है।
उन्होंने मानव जीवन में सत्कर्मों के महत्व को समझाते हुए श्रीकृष्ण वचनों का उल्लेख किया— “कर्म ही प्रधान है; जैसा कर्म करोगे, वैसा ही फल प्राप्त होगा।” सत्कर्म करने वाला सदैव शुभ फल पाता है, जबकि दुष्कर्म करने वाला दुःख का अनुभव करता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अच्छे कर्मों की ओर उन्मुख होना चाहिए।

कथा के प्रसंग में उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही कोई कितना दुराचारी क्यों न हो, यदि वह मनोयोग से भागवत कथा सुन ले, तो उसे भी मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। धुंधकारी का मोक्ष इसका जीवंत उदाहरण है।

अंत में आचार्य श्री ने कहा कि भागवत कथा अमृत है, जिसका जितना पान किया जाए, आत्मा की तृप्ति नहीं होती; बल्कि कथा श्रवण से ज्ञान और वैराग्य स्वतः जागृत हो जाते हैं।
इस मौके पर दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज, प्रमोद अरोड़ा, संजीव कुमार (USA), सुनील नय्यर, रेतवी रमन गुप्ता, तापस गुप्ता, अजय अग्रवाल, उमेश औहरी,संजय सहगल, चंदन वडेरा, ब्रिज मोहन चड्ढा, हेमंत थापर, राजवंश मल्होत्रा, देवेंद्र अरोड़ा, रसिक मनी भैया रिंकू मल्होत्रा,
अंकुश जुनेजा, सोनू चोपड़ा, सुमित गोयल, संदीप कुमार, भूपेंद्र सिंह, तरुण सरीन, जितेंद्र कुमार, राजेश बिगमल, अभिषेक चौधरी, यशपाल चौधरी, बलविंदर शर्मा, अरुण मल्होत्रा, राहुल बाहरी, देविंदर वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राहुल शर्मा उपस्थित थे।














