चंडीगढ़

सीएम कैप्टन का ऐलानः 3.25 लाख मुलाजिमों और 3 लाख पेंशनरों को 1 फरवरी से मिलेगा 6% डीए

चंडीगढ़. पंजाब में सरकारी विभागों में काम करने रहे मुलाजिमों को एक फरवरी 2019 से 6% महंगाई भत्ता देगी। कैबिनेट की मीटिंग में सीएम ये ऐलान किया। इस ऐलान का राज्य के 3.25 लाख मुलाजिमों और 3 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। इससे सरकार पर सालाना 720 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

मुलाजिम नहीं खुश

केंद्र जहां अपने मुलाजिमों को डीए की पांचवीं किस्त का 3% दे चुकी है। वहीं, पंजाब सरकार के मुलाजिम अभी चौथी किस्त का ही इंतजार कर रहे हैं। मुलाजिमों ने सरकार से 10% डीए की मांग रखी थी पर महज 6% डीए देने की घोषणा की गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *