सुच्ची पिंड में नकली वुडलैंड जूतों का भंडाफोड़: पुलिस ने Speedways Tyre Treads Company पर मारी रेड, भारी मात्रा में जूते बरामद

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): रामामंडी पुलिस ने सुच्ची पिंड में स्थित Speedways Tyre Treads Company पर छापेमारी कर वुडलैंड कंपनी के नकली जूतों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

मामले की जानकारी देते हुए वुडलैंड कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि लंबे समय से जालंधर में नकली वुडलैंड जूतों की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के दौरान पता चला कि यह सप्लाई Speedways Tyre Treads Company से की जा रही थी। कंपनी ने तुरंत इसकी शिकायत थाना रामामंडी पुलिस को दी।

शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की और भारी मात्रा में नकली जूते के जोड़े बरामद किए। पुलिस ने कंपनी के मालिक हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, पुलिस अधिकारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग की कार्रवाई की है। नकली जूतों के मामले में फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

यदि कंपनी की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि संबंधित दुकानदार का पहले वुडलैंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट था, जो बाद में खत्म हुआ या नहीं — यह अभी जांच का विषय है।