Business Crime Jalandhar Punjab Top News चंडीगढ़ नई दिल्ली शिक्षा

सेंट सोल्जर ग्रुप और रमाडा होटल के मालिक राजन चोपड़ा से इंवेस्ट का झांसा देकर 3 करोड़ की ठगी, 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज

रोजाना भास्कर

जालंधर। प्रोजेक्ट में इंवेस्ट का झांसा दे जालंधर के सेंट सोल्जर ग्रुप और मशहूर होटल कारोबारी राजन से करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। थाना भार्गव कैंप पुलिस ने रमाडा होटल के मालिक राजन चोपड़ा के बयानों पर 5 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के मंडी रोज पर स्थित छतरपुर मार्ग डीएलएफ के रहने वाले परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सभ्रवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले आर्काइव ऑफिस इन्फ्रा के उमेश साहन के तौर पर हुई है। सभी को जल्द पुलिस समन जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर पांचों आरोपी सहयोग नहीं करते तो पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

शिकायत में राजन चोपड़ा ने बताया कि वह उमेश के जरिए दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में वह आए थे। उन्हें को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में इन्वेस्ट कर प्रौफिट दिलाने के लिए विश्वास में लिया और झांसे में फंसा लिया था। उनकी की 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी। आरोपियों को जब पैसे मिल गए तो उन्होंने न तो कोई इन्वेस्टमेंट की कार्रवाई की और ना ही पैसे वापस किए। यहां तक आरोपियों ने राजन उनके फर्जी साइन कर एक जाली पार्टनरशिप डीड तैयार करवाई थी। जिसके बारे में उन्हें कानों-कान कोई खबर नहीं लगने दी गई। ये सभी बातें जब पीड़ित के सामने आई तो उसने तुरंत मामले की शिकायत दी। लंबी जांच के बाद जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *