सोहल जागीर के पास पुलिस मुठभेड़: फायरिंग केस में दो आरोपी दबोचे गए, एक घायल — विदेश से रची गई साज़िश बेनकाब

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर ग्रामीण के सोहल जागीर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में फायरिंग मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, गोला-बारूद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जालंधर ग्रामीण हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 11 जनवरी 2026 को गांव सोहल जागीर निवासी लाल सिंह के बेटे सुखचैन सिंह के घर पर फायरिंग की गई थी। इस संबंध में थाना शाहकोट में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27, 54 व 59 के तहत FIR नंबर 14 (दिनांक 13-01-2026) दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। यह ऑपरेशन DSP शाहकोट श्री सुखपाल सिंह की देखरेख में, थाना शाहकोट के SHO इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता गुप्त सूचना मिली कि फायरिंग में शामिल दो आरोपी हथियारों सहित सोहल जागीर के पास घूम रहे हैं और किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही इलाके में नाकाबंदी की गई।

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी करणवीर की जांघ में गोली लगी, जबकि दूसरे आरोपी अंग्रेज सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

• अंग्रेज सिंह पुत्र करनैल सिंह, निवासी गांव मरहाना, थाना चोहला साहिब, जिला तरन तारन

• करणवीर पुत्र नायब, निवासी गांव मरहाना, थाना चोहला साहिब, जिला तरन तारन

 

बरामदगी

• एक .30 बोर पिस्तौल

• एक जिंदा कारतूस

• एक खाली कारतूस खोल

• एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

SSP हरविंदर सिंह विर्क ने खुलासा किया कि यह फायरिंग विदेश से रची गई आपराधिक साज़िश का हिस्सा थी। मुख्य साजिशकर्ता बलवंत सिंह उर्फ बंता, गांव सोहल जागीर का रहने वाला है, जो वर्तमान में USA में रह रहा है और शिकायतकर्ता का मामा का बेटा है।

जांच में सामने आया कि फिलीपींस में रह रहे चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना के माध्यम से आरोपियों को फायरिंग के लिए हायर किया गया था।

पुलिस ने बताया कि विदेश में बैठे आरोपियों के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई डिप्लोमेटिक चैनलों के जरिए शुरू की जा रही है। मामले की जांच पूरी गंभीरता से जारी है।

#JalandharRural #PoliceEncounter #SohalJagir #FiringCase #PunjabPolice #IllegalWeapons #InternationalConspiracy #BreakingNews #CrimeNews