Crime

हाउस ऑफ हारर्स : 13 बच्चों को जंजीरों से जकड़ा, खाने तक के लिए तरसे मासूम

रिवरसाइड. एक अमेरिकी मां-बाप ने शुक्रवार को अपने ही बच्चों का उत्पीड़न करने और उनके साथ अन्य तरह का निर्दयता का व्यवहार करने के आरोप को स्वीकार कर लिया। इन लोगों ने अपने 13 बच्चों में से कई को न केवल बिस्तर पर जंजीरों से जकड़ कर रखा बल्कि उन्हें खाने को भी नहीं दिया।

अमेरिका में इस मामले को हाउस ऑफ हारर्स का नाम दिया जा रहा है। डेविड और लुइसे टर्पिन ने रिवरसाइड काउंटी सुप्रीम कोर्ट में अपनी गलती मान ली है।

इन दोनों को जनवरी 2018 में उस समय गिरफ्तार किया गया जब दक्षिणी लॉस ऐंजिल्स के पेर्रिस इलाके में बने घर से उनकी 17 साल की बेटी किसी तरह भागने में सफल रही और उसने फिर पुलिस को फोन करके अपनी व्यथा बताई।

गिरफ्तारी के समय दंपति के बच्चों की उम्र दो साल से 29 साल के बीच थी। ये बच्चे बहुत कम वजनी थे और महीनों से नहाये तक नहीं थे। इतना ही नहीं उनका घर मानव मल से भरा हुआ था। जांचकर्ताओं ने बताया कि इन बच्चों को पीटा जाता था और पिंजरों में बंद करके रखा जाता था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *