नई दिल्ली/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले निजी वाहन चालकों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। अब सिर्फ ₹3000 में एक सालाना FASTag पास मिलेगा, जिससे गाड़ियां सालभर में 200 बार टोल फ्री क्रॉस कर सकेंगी।
क्यों लाया गया ये पास?
अब तक FASTag से हर टोल पर अलग-अलग पेमेंट करना पड़ता था। इस नए पास से सालभर में फिक्स रेट पर टोल से राहत मिलेगी। सरकार का कहना है कि इससे करीब ₹10,000 की बचत हो सकती है।
कहां मिलेगा पास?
पास के लिए आवेदन NHAI की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल एप पर किया जा सकेगा। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी।
किसे मिलेगा फायदा?
जो लोग रोजाना या हफ्ते में कई बार हाईवे से सफर करते हैं
60 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को टोल छूट मिलेगी
दिल्ली-मुंबई या चेन्नई-बेंगलुरु जैसे रूट पर सफर करने वाले
कहां-कहां चलेगा पास?
यह पास सिर्फ नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर मान्य होगा। स्टेट हाईवे और लोकल टोल पर यह लागू नहीं होगा।
मकसद क्या है?
टोल पर लंबी लाइन खत्म करना
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना
यात्रियों का समय और पैसा बचाना