रोजाना भास्कर, मोहाली/चंडीगढ़ ब्यूरो। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से अपील की है कि 15 जनवरी को अकाल तख्त पर उनकी पेशी का सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्हें दुनिया भर से संदेश मिल रहे हैं कि जब वह संगत की ओर से गोलक का हिसाब-किताब लेकर अकाल तख्त जाएंगे तो इसका सीधा प्रसारण होना चाहिए।
सीएम मान ने कहा कि वह दुनिया भर की संगत की भावना को ध्यान में रखते हुए जत्थेदार से विनती करते हैं कि उनके स्पष्टीकरण का लाइव प्रसारण किया जाए, ताकि संगत हर पल सवाल-जवाब और पैसे के हिसाब-किताब से जुड़ी रह सके।
उन्होंने लिखा— “15 जनवरी को मिलते हैं जी, पूरे सबूतों के साथ।” हालांकि, सीएम मान की इस मांग पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने नाराजगी जताई है।
SGPC सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि जत्थेदार ने कोई बात महसूस की होगी, तभी मुख्यमंत्री को बुलाया गया है। इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त पर पेशी के दौरान कोई शर्त नहीं रखी जानी चाहिए और जो दस्तावेज वहां पेश होंगे, वे ऐतिहासिक होंगे।
वहीं, AAP नेता बब्बी बादल ने सीएम मान के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल विनती की है कि पेशी का लाइव टेलीकास्ट हो।
पहले भी अकाली नेता फसील पेश हुए थे और उनकी बातचीत जनता तक पहुंची थी। उन्होंने कहा कि सीएम को किस मामले में तलब किया गया है, यह जानना संगत का अधिकार है।
गौरतलब है कि यह पूरा विवाद पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के शबद गायन के बाद शुरू हुआ। अकाल तख्त जत्थेदार ने शबद गायन पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जस्सी पूर्ण सिख नहीं हैं, इसलिए वह शबद नहीं गा सकते।
इस पर सीएम मान ने सवाल उठाया था कि यदि ऐसा है तो पतित सिखों के माथा टेकने और गोलक में दान देने पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।
#CMBhagwantMann #AkalTakhtSahib #LiveTelecastDemand #SGPC #PunjabPolitics #SikhIssues #JasbirJassiControversy #BreakingPunjabNews #AAP #PunjabCM














