अमृतसर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। करीब 40 मिनट तक चली पेशी के बाद सीएम ने कहा कि उन्होंने कभी भी अकाल तख्त को चुनौती नहीं दी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फर्जी है।

उन्होंने जत्थेदार को अपना स्पष्टीकरण सौंपते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर जांच करवाई जा सकती है। अब अकाल तख्त की ओर से अगले निर्देशों का इंतजार है।

#AkalTakhtSahib #BhagwantMann #PunjabCM #Amritsar #SikhAffairs #Clarification #ViralVideo #PunjabNews















