रोजाना भास्कर (पंजाब/चंडीगढ़): बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। अक्षय ने इसे “दान” नहीं बल्कि “सेवा” बताया। उन्होंने कहा, “जब मुझे मदद करने का मौका मिलता है, तो खुद को धन्य समझता हूं। यह मेरा छोटा सा योगदान है।”
पंजाब में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बांध टूटने के कारण हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। राहत कार्य जारी हैं।
इस मुश्किल घड़ी में कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स और क्रिकेटर हरप्रीत सिंह बराड़ ने भी