अमृतपाल डोप टेस्ट को तैयार: बोले– जो नेता आरोप लगा रहे, वे भी कराएं टेस्ट

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): NSA के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह ने नशे के आरोपों को खारिज करते हुए डोप टेस्ट करवाने की पेशकश की है।

उनके वकील इमान सिंह खरा ने कहा कि अमृतपाल पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन जो नेता उन पर आरोप लगा रहे हैं, वे भी टेस्ट कराएं।

यह बयान पंजाब पुलिस की चार्जशीट के बाद सामने आया, जिसमें दो साथियों ने अमृतपाल पर नशे का आरोप लगाया था। हालांकि एक सहयोगी ने बयान को दबाव में दिया गया बताया है। मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है।