अमृतसर में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने किशन गैंग के चार शूटर गिरफ़्तार किए, अकाली पार्षद हत्याकांड सुलझा में शामिल 

अमृतसर (रोजाना भास्कर): कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेश में सक्रिय किशन गैंग के चार गुर्गों को महज 8 घंटे में गिरफ़्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी जंडियाला गुरु के पार्षद हरजिंदर सिंह उर्फ बहमन की हत्या मामले में हुई।

फतेहपुर में पीछा करने के दौरान आरोपी गोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। मौके से एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल भी बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के बाकी नेटवर्क की जांच में जुटीहै।