आज जालंधर पहुंचेगा नगर कीर्तन, कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित नगर आज जालंधर पहुंचेगा, जो रात में डेरा श्री संत गढ़ साहिब में रुकेगा।

22 नवंबर को जालंधर के इन इलाकों से होते हुए आगे प्रस्थान करेगा, जिसको लेकर कमिश्नरेट और देहात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। ताकि लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन करने के साथ जाम से भी बच सकें।