जालंधर (रोजाना भास्कर): पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स पर की गई जवाबी कार्रवाई का सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर और नॉर्थ एसआईबी पूर्ण समर्थन करते हैं।
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के संस्थापक और अध्यक्ष एवं नॉर्थ एसआईबी के उपाध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन ने इस साहसिक और निर्णायक कदम के लिए भारत सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया है।
डॉ. सूफी राज जैन ने कहा, “भारत की जनता इस कार्रवाई के साथ मजबूती से खड़ी है। आतंक के विरुद्ध यह ठोस और सशक्त कदम न केवल आतंकियों को करारा जवाब है, बल्कि यह हमारे नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जवाबी कार्रवाइयों से देश के दुश्मनों को स्पष्ट संदेश जाता है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि अपने हर नागरिक की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
भारतीयता ज़िंदाबाद!