आदमपुर एयरबेस भारत माता की जय के नारों से गूंजा, पीएम मोदी ने पहुंचकर जवानों से की मुलाकात कर बढ़ाया हौंसला

जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब के आदमपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां आर्मी और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात और पंजाब के हालात को बेहतर तरीके से संभालने के लिए हौसला भी बढ़ाया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेनाएं किसी से कम नहीं है और किसी भी परिस्थिति से लड़कर निकलना जानती है। इस दौरान वहां भारत माता की जय, जय हिन्द और वंदेमातरम के नारे लगे।