“आप” के अश्वनी को मिल रहा है जनसमर्थन के साथ साथ संतो का भी आशीर्वाद

रोजाना भास्कर

जालंधर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल वार्ड नंबर 80 से चुनावी मैदान में उतरे हैं। चुनावी कैंपेन के दौरान अश्वनी को अपार जनसमर्थन के साथ साथ सनातन धार्मिक गुरुओं , साधु संतों से भी “विजयी भवः” का आशीर्वाद मिल रहा है।

अश्वनी जी ने टिकट फाइनल होते ही सबसे पहले देवी तालाब जाकर सालासर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और नॉमिनेशन भरने से पहले भी प्रसिद्ध सोडल धाम और सालासर बालाजी के दर्शन किए।

इस दौरान सभी पुजारियों और संत महात्माओं ने अश्वनी को विजयी भवः का आशीर्वाद दिया है।