आप ने पंजाब के कई बड़े नेताओं को बांटी अहम चेयरमैनियां, जालंधर के पवन टीनू सहित इन नेताओं को मिला बड़ा पद

जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने वफादार और सक्रिय कार्यकर्ताओं को बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपते हुए 16 नेताओं को विभिन्न बोर्डों और निगमों का चेयरमैन बनाया है। इस नई नियुक्ति सूची में जालंधर से चुनाव लड़ चुके पवन टीनू को पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का चेयरमैन बनाया गया है, जो एक अहम पद माना जा रहा है।

इसके अलावा अन्य नेताओं को भी प्रभावशाली जिम्मेदारियां दी गई हैं।

दीपक चौहान – चेयरमैन, पंजाब लार्ज इंडस्ट्री

परमवीर बराड़ – चेयरमैन, पनसप

तेजपास सिंह – चेयरमैन, पनगरेन

हरजीत सिंह – चेयरमैन, मार्केट कमेटी

अनू बब्बर – डायरेक्टर, वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट

दीपक बंसल – वाइस चेयरमैन, गऊ सेवा कमीशन

नयन छाबड़ा – पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड

प्रभजीत सिंह और अमरदीप कौर – डायरेक्टर, पंजाब स्टेट बस स्टैंड

जसजीत सिंह मिआदिया, लखबीर सिंह और जगसीर सिंह – डायरेक्टर, पंजाब डेयरी डिवेलपमेंट।

इस फेरबदल से साफ है कि पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की नीति अपनाई है और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की ओर कदम बढ़ा दिया है।