आप विधायक रमन अरोड़ा की रिमांड के लिए पेशी, कोर्ट में चल रही सुनवाई; जबरन वसूली केस में पुलिस गिरफ्त में 

रोजाना भास्कर (जालंधर): जबरन वसूली के मामले 3 दिन का रिमांड खत्म होने पर बुधवार को आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। विधायक की पेशी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है ताकि वह मीडिया के सामने न आ सके।

उधर, विधायक के वसूली नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक जांच शुरू की है। पुलिस ने सिटी में सक्रिय लॉटरी वाले से लेकर स्पा सेंटर चलाने वाले लोगों से विधायक का कनेक्शन साबित करने के लिए कॉल डिटेल व टावर लोकेशन की जांच कर रही है।

विधायक पर वसूली का आरोप, विधायक का 6 दिन बाद भरा बेल बॉन्ड

करप्शन कांड में हाईकोर्ट से बेल मिलने के 6 दिन बाद विधायक रमन अरोड़ा का मंगलवार को एक लाख का बेल बॉन्ड भरा गया। विधायक को विजिलेंस ने 23 मई को अरेस्ट किया था, तभी से वह जेल में ही थे। उन्हें हाईकोर्ट से 3 सितंबर को बेल मिल गई थी, लेकिन उन पर एक नया मामला दर्ज होने के कारण वह रिमांड पर चल रहे है।

लगाने वाला रमेश 2 दशक से बिना रोक टोक गैस व तेल चोरी का नेटवर्क चला रहा था। माना जाता है कि उसकी सेटिंग सत्ता में बैठे दलालों से है जिसमें पुलिस भी शामिल है। रमेश के तार 2022 में रमन अरोड़ा के विधायक बनाने के बाद एक बड़े के अधिकारी के जरिए जुड़े। पुलिस विधायक के नेटवर्क से जुड़े लोगों के खिलाफ सबूत जुटा रही है, ताकि उन्हें केस में नामजद किया जा सके।

बता दें कि थाना रामामंडी में 23 अगस्त को जबरन वसूली का केस दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता लम्मा पिंड के रमेश कुमार ने कहा कि वह गुरु किरपा पार्किंग में ठेके के ट्रक खड़े कर पर्ची काटता है। 2022 में हलका सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें दफ्तर में बुलाया और महीना देने की बात कही।