मॉडल टाउन में अरुणा अरोड़ा, पूर्व मेयर राजा और पत्नी, वार्ड 44 से राजू मदान, हरसिमरनजीत सिंह बंटी और भाजपा से निकाले नेताओं को भी टिकट, इन नेताओं को भी साधा… भाटिया दंपति को लेकर यह अपडेट
रोजाना भास्कर
चंड़ीगढ़/जालंधर। पहली बार पूरी ताकत के साथ निगम चुनावों के मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी AAP ने बुधवार को जालंधर नगर निगम के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से जालंधर की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि आप ने उन बड़े नेताओं पर भी दांव खेला है जो हाल ही में दूसरी पार्टियां छोड़कर पार्टी में शामिल हुए।
वहीं कई नेताओं को पत्ता कटने से नाराजगी भी बढ़ी है जिन्हें पार्टी लीडर मनाने में जुट गए हैं। मॉडल टाउन में विकास के नाम से मशहूर अरुणा अरोड़ा को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने आसपास के वार्डों के समीकरणों को भी साध लिया है।
वेस्ट में राजकुमार मदान, भाटिया दंपति, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी सहित कई ऐसे बड़े नेता हैं तो बड़े दावेदार है। वहीं भाजपा से निकाले गए नेताओं, जिसमें विनीत धीर, अमित लूधरा सहित कई बड़े नाम शामिल थे आप ज्वाइन करते ही टिकट मिल गई। वेस्ट में मुकेश सेठी को भी टिकट मिल गई है पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी अनीता राजा को भी वार्ड 64 और 65से उम्मीदवार बनाया है।