आरएसएस का अधिकारी आप पार्टी की साख गिराने में जुटा

अवैध बिल्डिंगों की आड़ में वसूली का धंधा, बदनामी आप की वाहवाही आरएसएस की

हरीश शर्मा (रोजाना भास्कर, जालंधर)। आम आदमी पार्टी अपनी साख सुधारने में प्रयासरत है लेकिन आरएसएस पदाधिकारी आप की मंडी ठोकने के लिए मैदान में है। जिसके पास ड्राफ्ट्समैन स्तर का पद है लेकिन ज़िम्मेदारी एटीपी की दी हुई है।

मामला वसूली और अंदरूनी गेम है लेकिन इस पूरे चक्कर में आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल व सीएम मान के सपनों को चुनौती मिल रही है। इस अधिकारी के इलाके में जिस ढंग से वसूली हो रही है उससे हाहाकार मच गयी है।

व्यापारी वर्ग हाताश है और हैरान परेशान है कि आरएसएस के पदाधिकारी को आप सरकार में यह ज़िम्मेदारी किसकी मिलीभगत से दी गयी है। लोगों की जेब कट रही है साख आप सरकार की गिर रही है और भाजपा का एजेंडा अंदरखाते शहरों में सेट हो रहा है। इस इलाके में किस किस से कितनी वसूली हो रही है और क्या खेल खेला जा रहा है उसकी तहकीकात के लिए आप की एक टीम सक्रिय हो गयी है।

आप इस समय शहरी इलाकों में अपनी छवि सुधारने का यत्न कर रही है लेकिन संघ का यह अधिकारी जमीन पर आप की मेहनत पर रोजाना पानी गिरा रहा है। हाल ही में चंद दिनों में काफी गेम की गयी है जिसकी गिनती की जा रही है।