इमीग्रेशन एजेंट के घर पर एनआईए की टीम ने की रेड

रोजाना भास्कर (अमृतसर): विदेश भेजने की आड़ में लोगों के साथ ठगी करने वाले एक एजेंट के घर पर मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने रेड की। यह रेड शास्त्री नगर में विशाल कुमार नाम के एजेंट के घर पर की गई।

टीम सुबह-सुबह विशाल के घर पर पहुंची और घर के अंदर से जरूरी दस्तावेज चेक किया और उनको अपने कब्जे में ले लिया है।


जानकारी मुताबिक एनआईए की टीम को विशाल कुमार के पास संदिग्ध दस्तावेज और गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह रेड की गई है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार किया है या नहीं।

बता दे कि अमेरिका सरकार की ओर से युवकों को डिपोर्ट किए जाने के बाद से ही एनआईए की टीम लगातार इमीग्रेशन एजेंट पर नजर रखे हुए हैं और गलत तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।