उत्तराखंड के थराली में बादल फटा: 2 लापता, 80 घरों में घुसा मलबा

नेशनल हाईवे बंद, दुकानें और वाहन भी क्षतिग्रस्त

रोजाना भास्कर (उत्तराखंड/चमोली): उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। सागवाड़ा और चेपड़ों गांवों में 2 लोग लापता हैं और 80 घरों में 2 फीट तक मलबा भर गया।

दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हुए, जबकि कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे मलबा आने से बंद हो गया। प्रशासन और आपदा राहत टीमें मौके पर जुटी हैं।

यह घटना 18 दिनों में दूसरी बार हुई है। पहले 5 अगस्त को धराली में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हुई थी।

मौसम विभाग ने 19 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।