एक्सपोर्टर्स मीट में ब्रिक्स ने बढ़ाए विस्तार के पंख: उद्योग जगत ने खोजे वैश्विक अवसर; पंजाब ब्रिक्स अध्यक्ष दीपक शुक्ला की प्रमुख कंपनियों से महत्वपूर्ण बातचीत

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर में आयोजित एक्सपोर्टर्स’ मीट में ब्रिक्स ट्रेड एंड कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने अपने विस्तार और प्रभाव को मजबूत रूप से प्रदर्शित किया, जहां पंजाब के उद्योगपतियों, निर्माताओं और एक्सपोर्टर्स ने वैश्विक व्यापार के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। इस आयोजन में क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

पंजाब ब्रिक्स के अध्यक्ष दीपक शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और विक्टर, ग्रिपवेल फोर्जिंग एंड टूल्स, डिलाइट इंडस्ट्रीज़ सहित कई अग्रणी कंपनियों के साथ बातचीत की। उन्होंने भारतीय उद्योगों के लिए नए वैश्विक अवसरों को खोलने और व्यापारिक सहयोग को मज़बूत करने में ब्रिक्स की भूमिका को रेखांकित किया।

शुक्ला ने बताया कि ब्रिक्स फोर्जिंग, हैंड-टूल्स, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर में कार्यरत MSMEs को विश्व बाज़ार से जोड़ने के लिए नए रास्ते तैयार कर रहा है। पंजाब को “मैन्युफैक्चरिंग उत्कृष्टता का पावरहाउस” बताते हुए उन्होंने कहा, “ब्रिक्स प्लेटफ़ॉर्म पंजाब के उद्योगों को ब्रिक्स देशों और उससे आगे तक निर्यात अवसरों से जोड़ते हुए वास्तविक वैश्विक क्षमता दिला रहा है।”

उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि ब्रिक्स की यह पहल अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ाव बढ़ाने, व्यापारिक बाधाओं को कम करने और निर्यात बाज़ारों में विविधता लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि आने वाले महीनों में ब्रिक्स और उद्योग जगत मिलकर सेक्टर-विशिष्ट विदेशी दौरे, नेटवर्किंग सत्र और अधिक व्यापार सुविधाकरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।