जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): नकोदर रोड पर एल्डिको कॉलोनी के बाहर हुए हिट एंड रन केस में 5 दिन से फरार सिविल अस्पताल की डॉ. प्रिया कौशल ने सोमवार को थाना लांबड़ा में सरेंडर कर दिया।
एसएचओ गुरमीत राम के मुताबिक, डॉ. प्रिया ने माना कि हादसे के समय वही गाड़ी चला रही थीं। पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
पुलिस ने पहले ही घटना में शामिल एक्सयूवी (PB 08 DA 5319) बरामद कर ली थी। हादसे में सत्यम की मौत हुई थी, जबकि साथ बैठी प्रिया घायल हुई थी।
#AldicoColony #DrPriyaKausal #LambraPolice #RoadAccident #LatestUpdate #JalandharHitAndRun #BreakingNews














