एसआईटी को बड़ी कामयाबी: श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 50 गायब पावन स्वरूप बरामद, हुए कई खुलासे

रोजाना भास्कर, चंडीगढ़/जालंधर (ब्यूरो): श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 गायब पावन स्वरूपों का पता लगाने के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने अब तक करीब 50 पावन स्वरूपों का पता लगा लिया है, जो डेरों और निजी घरों में रखे गए थे। जांच में सामने आया है कि इन स्वरूपों को जिन हालात में रखा गया था, वे सिख मर्यादा के विपरीत हैं।

मंगलवार को एसआईटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रतिनिधियों के साथ इन पावन स्वरूपों को पूरी मर्यादा और सम्मान के साथ मांदा साहिब लेकर आएगी। इसी सिलसिले में एसआईटी बंगा और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को दे दी गई है। जत्थेदार ने अब एसजीपीसी को एसआईटी के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए हैं, जिसे लेकर सिख संगतों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं, एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि यदि एसआईटी संपर्क करती है तो श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार पूरा सहयोग किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 में एसजीपीसी के प्रकाशन विभाग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूप गायब होने का मामला सामने आया था। उस समय जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट 2020 में आई और इसमें 16 लोगों को दोषी ठहराया गया था। अब राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी इस मामले की नए सिरे से गहन जांच कर रही है।

#SITInvestigation #SriGuruGranthSahib #PawanSaroop #SGPC #AkalTakhtSahib #SikhMaryada #BigBreakingNews #PunjabNews #JusticeForSaroop