अमृतसर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह को उनके पद से निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि जिले में सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ प्रभावी और समय पर कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते कई आपराधिक घटनाओं को रोका नहीं जा सका।

जानकारी मुताबिक, सरकार लगातार बढ़ रहे गैंगस्टर नेटवर्क पर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए मनिंदर सिंह को सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। सरकार ने साफ किया है कि अपराध पर ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।














