कमिश्नर ने जालंधर में चार थानों के प्रभारी बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

जालंधर। भारत-पाक में तनाव की स्थिति के बीच पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में तीन थानों के एसएचओ सहित चार पुलिस अधिकारियों के तबादला किए गए। जारी सूची के मुताबिक पीएस साइबर के अनिल कुमार को थाना तीन में तैनात किया गया।

वही तीन नंबर थाना के प्रभारी अशोक कुमार को पीएस साइबर में नियुक्त किया गया। दूसरी और पुलिस लाइन में तैनात अजैब सिंह को थाना 6 में तैनात किया गया। जबकि थाना 6 में तैनात भूषण कुमार को थाना 7 में नियुक्त किया गया।