श्रीनगर/नई दिल्ली (रोजाना भास्कर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी। उन्होंने रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया और कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर पीएम ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला हुआ, हमने 6 मई को उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।”
वंदे भारत ट्रेन 7 जून से शुरू
नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन 7 जून से कटरा-श्रीनगर के बीच चलेगी। हफ्ते में 6 दिन चलने वाली इस ट्रेन में चेयरकार का किराया ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹1320 होगा।
अब जम्मू से श्रीनगर सिर्फ 3 घंटे में
पहले जहां सड़क से जम्मू से श्रीनगर पहुंचने में 8-10 घंटे लगते थे, वहीं अब यह दूरी ट्रेन से सिर्फ 3 घंटे में तय होगी। सर्दियों में जब नेशनल हाईवे बंद हो जाता है, तब यह ट्रेन घाटी की नई जीवनरेखा बनेगी।